सुविचार - एकता क्या है ।


  1. मतभेद थे, हैं और हमेशा रहेंगे. ऐसा कभी नहीं हो सकता कि आप मेरी सभी बातों से सहमत होंगे. ऐसा भी असंभव है कि मैं सिर्फ आपको खुश करने वाले शब्द ही बोलूं, पर मैंने इतने सालों में यही सीखा है कि मतभेदों को महत्त्व देकर नफ़रत पाल लेना, आक्रामक हो जाना, रिश्तों की तिलांजलि दे देना और संवाद को हमेशा के लिए खत्म कर देना बेवकूफी है.
  2. एकता शक्ति है...जहाँ सामूहिक कार्य और सहयोग है वहां अद्भुत चीजे हासिल की जा सकती है.!
  3. एकता का प्रकाश इतना शक्तिशाली है कि यह सारी पृथ्वी को रोशन कर सकता है.!
  4. जो इंसान को भगवान् से अलग कर देता है वह इंसान को इंसान से भी अलग कर देता है.!
  5. एकता से हमारा अस्तित्व कायम रहता है, विभाजन से हमारा पतन होता है.!
  6. एकता चापलूसी से कायम नहीं की जा सकती.!
  7. एकता का किला सबसे सुरक्षित होता है. न वह टूटता है और न उसमें रहने वाला कभी दुखी होता है.!
  8. ‘ह’ से हिन्दू, ‘म’ से मुसलमान और हम से सारा…. हमारा हिंदुस्तान.!
  9. एकता हमारी आत्मा का गुण  है। 
  10. एकता का किला बड़ा मजबूत है। इसके भीतर रहकर कोई प्राणी दु:ख नहीं भोगता। 
      Thankyou for watching the post.
     Comment me.👇👇👇👇✔

1 टिप्पणी:

  1. Download Rajasthan Rajasthan BSTC Admit Card 2017 Name Wise For D.El.Ed. Pre Examination. GGTU BSTC Exam Admit Card is available here from April 2018. The Examination will be going to be held on 06.05.2018. Applicants who are going to attend the examination now can download BSTC Admit Card 2018 from here

    जवाब देंहटाएं

dineshjieram292929@gmail.com

Blogger द्वारा संचालित.