सुविचार


1.भरोसा खुदा पर है तो,
जो लिखा है तक़दीर में वही पाओगे,
भरोसा अगर खुद पर है तो,
खुदा वही लिखेगा जो आप चाहोगे !!

2.उनकी परवाह मत करो
जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाए,
परवाह सदा उनकी करो,
जिनका विश्वास आप पर तब भी रहे
जब आपका वक्त बदल जाए !!

3.प्रेम चाहिए तो समर्पण खर्च करना होगा,
विश्वास चाहिए तो निष्ठा खर्च करनी होगी,
साथ चाहिए तो समय खर्च करना होगा,
मुफ्त में तो हवा भी नहीं मिलती यहाँ,
एक साँस भी तब आती है जब
एक साँस छोड़ी जाती है !!

4.जो आपकी बात सुनते समय इधर उधर देखे,
उस पर कभी विश्वास मत करो !!

5.खुशियाँ मिलती नहीं मांगने से,
मंजिल मिलती नहीं राह पर रुक जाने से,
भरोसा रखना खुद पर और उसे रब पर,
सब कुछ देता है वो सही वक्त आने पर !!

6.खोई चीज अक्सर वहीं मिल जाती है,
जहाँ वो खोई है,
पर विश्वास वहीं नहीं मिलता,
जहाँ पर खोया गया था !!

7.विश्वास तो दर्पण है,
जो तोड़ो तो
पहले जैसा रूप नहीं,
जो जोड़ो तो
पहले जैसा अक्स नहीं !!

8.समझदारी इसी में है की,
कभी भी उस व्यक्ति पर
पूरा भरोसा मत कीजिये,
जिससे आप एक बार भी
धोखा खा चुके हो !!

9.यदि किसी दुखी व्यक्ति के चहेरे पर हंसी आती है,
और उसकी वजह अगर आप हो तो,
मान लेना की आपसे अधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति,
इस दुनिया में कोई नहीं है !!

10.बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो !!

11.सीढ़ियाँ उनके लिए बनी है,
जिन्हें छत पर जाना है,
लेकिन जिनकी नज़र आसमान पर हो,
उन्हें तो रास्ता ख़ुद बनाना है !!

12.वक्त आपका है,
चाहे तो सोना बना लो,
या फिर सोने में गुजार दो,
दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी,
आपकी राय से नहीं !!

13.अपने  लक्ष्य   को  स्पष्ठ  करिए . उन्हें  पूर्ण  करने  की  योजना  बनाइये  और  अपने  लिए  एक  समय  सीमा  निर्धारित  कीजिये . फिर  बाधाओं  एवं  अन्य  लोगों  की  आलोचनाओं  की  परवाह  किये  बिना , परम  विश्वास   और  दृढ़ता  के  साथ  अपनी  योजना  को  क्रियान्वित  कीजिये !!

14.आत्मविश्वास  महत्त्वपूर्ण  है . कभी -कभी , जब  आप  में  विश्वास  ना  भी  हो  तो  भी   आपको  आत्मविश्वासी  दिखना  चाहिए !!

15.आदर्श, अनुशासन, मर्यादा, परिश्रम, ईमानदारी तथा उच्च मानवीय मूल्यों के बिना किसी का जीवन महान नहीं बन सकता है!!

16.जिंदगी एक परीक्षा है| ज्यादातर लोग इसमें असफल हो जाते है क्योंकि वे दूसरों की नक़ल करते है| वे यह नहीं समझ पाते कि सबके प्रश्नपत्र अलग-अलग होते है!!

17.चरित्र जब गिरता है तब मिट्टी के बर्तन की भाँति चकनाचूर हो जाता है!!

18.कई ऐसे लोग जो इस धरती पर जीते हैं मौत के हक़दार हैं और कुछ जो मरते हैं जिंदगी के हकदार हैं। लेकिन जीवन और मृत्यु हमारे हाथों के बस की बात नहीं है। इसीलिये हर किसी को अपनी जिंदगी को गौरवान्वित करने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिये, यदि हर किसी के लिये नहीं तो जिंदगी के लिये ही सही!!

19.अपमानित होके जीने से अच्छा मरना है.मृत्यु तो बस एक क्षण का दुःख देती है, लेकिन अपमान हर दिन जीवन में दुःख लाता है!!

20.एक अंगरी मैन ( angry man ) अपना मुंह खोलता है और आखें बंद कर लेता है!!

Thanx for watching the post.
Comment me.👇

कोई टिप्पणी नहीं:

dineshjieram292929@gmail.com

Blogger द्वारा संचालित.