777888999 नम्बर की हकीकत
777888999 से आने वाली फोन कॉल का पूरा सच जानने के लिए क्लिक करें ।
इन दिनों सोशल मीडिया पर 777888999 ये नंबर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल ये नंबर एक खतरनाक वायरस बताकर वायरल किया जा रहा है, लेकिन इस नंबर की सच्चाई क्या है वो हम आपको बताते हैं। WhatsApp हो या फिर Facebook सभी जगह इस नंबर को लेकर तरह-तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं। कोई इसे वायरस बताकर न उठाने की बात कह रहा है, तो कोई इस नंबर से कॉल रिसीव करने पर फोन में बलास्ट हो जाने की बात कह रहा है...👇👇
आइये जानते है इस 777888999 नम्बर कि हकीकत!!
दरअलस, पिछले कुछ दिनों में इस नंबर को लेकर सोशल मीडिया में बाढ़ सी आ गई है। लोग इस नंबर को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि इस नंबर से कॉल आए तो मत उठाना. अगर फोन पिक किया तो आपके फोन का डाटा उड़ जाएगा। जबकि हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस नंबर को लेकर ये मैसेज वायरल कर दिए हैं। जिनसे लोगों में इस नंबर को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। बिना ये जाने कि ये नंबर किसका है, कहां का है। ये नंबर सही है या नहीं, बस लोग इसे वायरल कर रहे हैं।
सच बात तो ये है कि इस नंबर से डरने की कोई ज़रूरत नहीं है। बिना किसी बात की पुष्टि किए बस इस नंबर को वायरल कर दिया गया। जबकि इस नंबर से जुड़ी किसी भी तरह की कोई घटना अभी तक सामने नहीं आई है।
आजकल सोशल मीडिया पर ये नंबर तेजी से वायरल हो रहे है। आप भी इन तस्वीरो मे देख सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
dineshjieram292929@gmail.com