The Amazing Life Facts.
शरीर से जुड़े INTERESTING FACTS जो ज्यादातर लोग नहीं जानते – FACTS IN HINDI
[दिनेश कुमार] दुनिया गजब की है, यह तो हम सब जानते हैं। शायद यही कारण है कि हर कोई ज्यादा से ज्यादा जीना चाहता है। लेकिन अफसोस कि दुनिया इतनी बड़ी है कि कोई भी इंसान अपने जीवन में पूरी दुनिया तो देख ही नहीं सकता है। खैर कोई बात नहीं, कम से कम हम दुनिया से जुड़े उन रहस्यों को तो जान ही सकते हैं, जो वाकई में अद्भुत हैं।
यदि एक व्यक्ति मर जाता है तो उसका दिमाग 7 मिनट तक जिन्दा रहता है जिसमें वो अपने जीवन की सभी यादो को एक सपने की तरह देखता है...
जैसा आपका दिमाग सोचता है वैसे ही आपकी सेल प्रतिक्रिया करती है इसलिए अधिक नकारात्मक सोचने पर आप बीमार जैसा महसूस करने लगते है...
अगर आप किसी को बात बता रहे हों और वो चुप हैं, तो इसका मतलब हैं वो आपकी बात सुनना नही चाहता...
यदि आप किसी से कुछ पूछते है और वह अधूरा जवाब दे तो कुछ सेकेण्ड रुके और चुप रहके उससे Eye कांटेक्ट करेंगे तो वह थोड़ी देर में पूरा जवाब देगा...
सबसे ज्यादा व्यक्ति को परेशान उसकी सोच और विचार ही करते है इसलिए उन्हें सकारात्मक रखें...
अभी - अभी एक शोध मे पता चला है कि
कोई भी महिला अपने दिल में किसी राज को 47 घण्टे 15 मिनट से ज्यादा नहीं छिपा सकते है...
सुबह 4 से 5 के बीच शरीर सबसे कमजोर होता है इसलिए ज्यादातर लोगों की मृत्यु भी इसी समय नींद में होती है...
20 सेकेण्ड किसी को गले लगाने पर ऑक्सीटोसिन हार्मोन रिलीज होता है इसी वजह से आप किसी पर ट्रस्ट कर पाते है...
इंसान ख़ुशी और दुःख दोने वजहों से रो देता है. ख़ुशी में, दाहिनी आँख से पहला आँसू निकलता है और दुःख में बायीं आँख से...
जो व्यक्ति सभी को खुश रखने की कोशिश करते है अन्त में वे सबसे अधिक दुखी होते है...
चाहे ज़िन्दगी जितनी भी कठिन लगे, आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं।
हर इंसान के शरीर के अंदर लगभग 62,000 मील (mile) की रक्त धमनियां (Blood vessels) होती हैं. अगर इन्हें एक-दूसरे से जोड़ा जाये तो ये पूरी पृथ्वी के लगभग ढाई चक्कर लगा सकती हैं...
हर इंसान का दिल (Heart) रोजाना लगभग 100,000 बार धड़कता है...
अगर 5 minute के लिए भी हमारे दिमाग तक ऑक्सीजन (oxygen) न पहुंचे तो brain damage हो सकता है...
शराब पीने के दौरान हमें ज्यादातर बाते इसलिए याद नहीं रहती क्योकि उस समय हमारा दिमाग मेमोरी (memory) को ठीक से फॉर्म ही नहीं कर पाता है...
हमारे Brain का स्टोरेज अनलिमिटेड होता है. यह हमारे कंप्यूटर या फ़ोन की RAM की तरह नहीं भरता है...
सिर्फ एक घंटे हैडफ़ोन लगाने से हमारे कान में बैक्टीरिया की संख्या लगभग 100 गुना तक बढ़ जाती है...
कोई भी इंसान चाह कर भी अपनी सासें खुद नहीं रोक सकता...
हमारे पेट में बनने वाला अम्ल (acid) इतना तेज होता है कि वह ब्लेड को भी आसानी से गला सकता है...
हम कोई भी वस्तु अपनी आँखों से नहीं बल्कि अपने दिमाग की मदद से देख पाते है. आँख सिर्फ(Information) इनफार्मेशन को लेने का काम करती है और हमारे दिमाग तक पहुचाती है...
जब कोई इंसान पैदा होता है तो उसके शरीर में करीब 300 हड्डियाँ होती है लेकिन 18 साल की ऊम्र तक पहुचते पहुचते उसके शरीर में हड्डियों की संख्या 206 हो जाती है...
हर दिन में आपके बाल औसतन 5 मिलीमीटर तक लंबे हो जाते हैं...
कोई भी व्यक्ति बिना खाने के कई हफ्ते जिन्दा रह सकता है, लेकिन बिना सोए वह केवल 11 दिन ही रह सकता है...
एक सामान्य व्यक्ति बिना खाये 20 दिन तक रह सकता है लेकिन बिना पानी के 2 दिन से ज्यादा नहीं रह सकता...
जिन लोगो के दिमाग का IQ ज्यादा होता है वे सपने ज्यादा देखते है...
90% प्रतीशत लोग सवेरे उठने के लिए अलार्म घड़ी पर निर्भर रहते हैं...
छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है...
कोई टिप्पणी नहीं:
dineshjieram292929@gmail.com