20 प्रेरणादायक सुविचार

1.बोलने से पहले शब्द मनुष्य के वश में होते है,
परन्तु बोलने के बाद मनुष्य शब्दों के वश में हो जाता है !!
2.जो ब्रह्माण्ड के अन्दर परमात्मा के रूप में है,
वही शरीर के अन्दर आत्मा के रूप में होता है !!
3.रिश्तें मौके के नहीं,
भरोसे के मोहताज होते है !!
4.जब तक आप अपनी समस्याओ एवं कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओ एवं कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते !!
5.दुःख भोगने वाला तो आगे सुखी हो सकता है,
लेकिन दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता !!
6.रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हो लेकिन कभी भी उन्हें तोडना मत,
क्यूंकि पानी चाहे कितना भी गंदा क्यूँ ना हो प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है !!
7.ना किसी के अभाव में जियो ना किसी के प्रभाव में जियो,
ये जिन्दगी है आपकी अपने स्वभाव में जियो !!
8.पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता स्वयं बनाता है,
पत्थर की तरह नहीं जो दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है !!
9.अपनापन तो हर कोई दिखता है,
पर अपना कौन है ये तो वक्त ही बताता है !!
10.कमजोर लोग तब रुकते है जब वे थक जाते है,
और विजेता तब रुकते है जब वे जित जाते है !!
11.जीवन में ज्यादा रिश्तें होना जरुरी नहीं है,
बल्कि जो रिश्तें है उनमे जीवन होना जरुरी है !!
12.मनुष्य को तब तक कुछ भी सच नहीं लगता,
जब तक वो उसका स्वयं अनुभव नहीं कर लेता !!
13.प्रेम वो चिज है जो इंसान को कभी मुरझाने नहीं देती,
और नफरत वो चीज है जो इंसान को कभी खिलने नहीं देती!!
14.आपका खुश रहना ही,
आपके दुश्मन के लिए सबसे बड़ी सजा है !!
15.जब भी आपको क्रोध आये तो,
उसके परिणामों के बारे में सोचिये !!
16.माँ-बाप की दवाई की पर्ची अक्सर खो जाती है,
पर लोग वसीयत के कागजात बहुत संभालकर रखते है !!
17.पहचान से मिला काम बहुत कम समय के लिए टिकता है,
लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर कायम रहती है !!
18.अपनी बातों को सदैव ध्यानपूर्वक कहे,
क्यूंकि हम तो कहकर भूल जाते है,
लेकिन लोग उसे याद रखते है !!
19.सफाई देने में अपना समय व्यर्थ ना करे,
लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है !!
20.लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आँगन में,
जीवन में खुशबु बेटी के आने से ही होगी !!
Thankyou for watching the post.
Aapko ye post kesi lgi Comment kre.👇

कोई टिप्पणी नहीं:

dineshjieram292929@gmail.com

Blogger द्वारा संचालित.