हिन्दी अनमोल सुविचार

1.किसी को कभी दुःख मत देना क्यूंकि,
दी हुई चीज एक दिन हजार गुनी होकर लौटती है !!
2.बिता हुआ कल अगर वर्तमान पर नकारात्मक प्रभाव डालने लगे,
तो बीते हुए कल को जहर समझकर त्याग देना चाहिए !!
3.हारना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपनों से हो,
और जितना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपने आप से हो!!
4.सफलता मन की शीतलता से उत्पन्न होती है,
ठंडा लोहा ही गर्म लोहे को काट व मोड़ सकता है !!
5.पैसा घर तक साथ रहेगा और परिवार स्मशान तक,
जबकी कर्म और धर्म इस लोक के साथ परलोक में भी साथ रहेगा !!
6.बिना जोखिम उठाये कुछ भी नहीं मिलता,
और जोखिम वही उठाते है जो साहसी होते है !!
7.यदि किसी दुखी व्यक्ति के चहेरे पर हंसी आती है,
और उसकी वजह अगर आप हो तो,
मान लेना की आपसे अधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति,
इस दुनिया में कोई नहीं है !!
8.सार्थक और प्रभावी उपदेश सिर्फ वह है,
जो वाणी से नहीं अपने आचरण से प्रस्तुत किया जाता है !!
9.जीवन में ऊँचे उठते समय लोगों से अच्छा व्यवहार करे,
कभी आप निचे आये तो सामना इन्ही लोगो से करना होगा !!
10.व्यक्ति का सम्मान उन शब्दों से नहीं है जो उसकी उपस्थिति में कहे जाए,
अपितु उन शब्दों से है जो उसकी अनुपस्थिति में कहे जाए !!
Thankyou for watching the post.
Aapko Post kesi Lgi Comment kre.👇👇👇

कोई टिप्पणी नहीं:

dineshjieram292929@gmail.com

Blogger द्वारा संचालित.