जिन्दगी के उसूल।


1. वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी , फर्क दोनों में इतना है कि गुरु सिखा कर इम्तिहान लेता है और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है!!
2. बडो से बात करने का तरीका आपकी तमीज बताता है और छोटो से बात करने का तरीका परवरिश,   अपने शब्दों में ताकत डाले आवाज में नही क्योंकि बारिश से फुल खिलते है तूफान से नही!!
3. जब कोई आपके सामने गुस्से में बात करे तो उसे खामोशी के साथ गौर से सुनिए क्योंकि गुस्से में इन्सान अक्सर सच बोलता है!!
4. जो झुक सकता है वो सारी दुनिया को झुका सकता है!!
5. वक़्त हर वक़्त को बदल देता है सिर्फ वक़्त को थोडा वक़्त दो!!
Thanks for watching the post.
 Share for Whatsapp

कोई टिप्पणी नहीं:

dineshjieram292929@gmail.com

Blogger द्वारा संचालित.