Khushiyan kam aur armaan bahut hai.

1. खुशियाँ कम और अरमान बहुत हैं ।
जिसे भी देखो परेशान बहुत है ।।
करीब से देखा तो निकला रेत का घर ।
मगर दूर से इसकी शान बहुत है ।।
कहते हैं सच का कोई मुकाबला नहीं ।
मगर आज झूठ की पहचान बहुत है ।।
मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी ।
यूं तो कहने को इन्सान बहुत हैं ।।
2. अगर किसी बच्चे को उपहार (गिफ्ट)
                  न दिया जाये तो वह कुछ ही समय रोयेगा।
                  मगर संस्कार न दिए जाए तो वह
                  जीवन भर रोयेगा ।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

dineshjieram292929@gmail.com

Blogger द्वारा संचालित.